नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने किया कम्युनिटी किचन का दौरा

" alt="" aria-hidden="true" />नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने किया कम्युनिटी किचन का दौरा


आज नोएडा एम्प्लॉयज एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने नोएडा प्राधिकरण द्वारा  संचालित नोएडा की विभिन्न कम्युनिटी किचन का दौरा किया विदित है कि वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन  होने पर  जरूरतमंदों के भोजन की व्यवस्था करने हेतु *नोएडा प्राधिकरण द्वारा नोएडा में चार कम्युनिटी  एवं अन्य स्थानों पर भी किचन स्थापित की है जिसमें नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी एवं  कर्मचारीगण दिन-रात मेहनत करते हुए नोएडा के जरूरतमंदों को रोजाना भोजन वितरित कर रहे हैं एसोसिएशन प्रतिनिधिमंडल ने स्वयं पहुंचकर समस्त अधिकारी कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया और उनको और अधिक लगन एवं मेहनत से कार्य करने हेतु प्रेरित भी किया,* *मुख्य रूप से भंगेल कम्युनिटी किचन में श्री प्रवीण मिश्र द्वारा सभी अधीनस्थ  अधिकारियों ओएसडी अविनाश, त्रिपाठी ओएसडी संतोष* *उपाध्याय, महाप्रबंधक केके अग्रवाल, महाप्रबंधक राजीव त्यागी, वरिष्ठ प्रबंधक मुकेश कुमार वैश्य,मुकेश जैन आदि* अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों का जायजा भी लिया गया ,पूर्व में नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन के आव्हान पर प्राधिकरण अधिकारियों कर्मचारियों के वेतन से मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹51 लाख की सहायता भी प्रदान की गई थी इन गंभीर परिस्थितियों में नोएडा प्राधिकरण पूरी तरह नोएडा वासियों के साथ खड़ा हुआ है। एसोसिएशन प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष चौ राजकुमार सिंह, महासचिव महेशचंद, उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा, सचिव बिजेंद्र लोहिया सम्मिलित रहे। धन्यवाद


Popular posts
आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 एवं क्षेत्र 6 की संयुक्त टीम द्वारा नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं जेवर के अवैध शराब की बिक्री के संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की गयी।
Image
दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार टूर्नामेंट में इंग्लैंड को हराया, 100वां मैच खेल रहीं प्रिज़ ने चौका मारकर जिताया
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर नेबिशन पूरा गांव में लगातार 8वे दिन जरूरत मंद 400 लोगों को सब्जी व चावल वितरित किया
Image
लक्ष्मण ने कोहली की कप्तानी पर कहा- दूसरी नई गेंद से उनकी रणनीति रक्षात्मक थी, यह टीम पर भारी पड़ सकती है
गरीब व बेरोजगार लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए प्राधिकरण के कुछ कर्मचारी व्यक्तिगत रूप से आपसी सहयोग से सामान एकत्र कर शहर के विभिन्न जगहों पर जाकर जहां लोगों के पास खाने की दिक्कत है खाना पहुंचाया जा रहा है
Image